बिहार में चौथे चरण के लिए कल पड़ेंगे वोट, तैयारियां मुकम्मल

0

पटना : कल यानी 29 अप्रैल को बिहार, उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यो में चौथे चरण का मतदान किया जाएगा। वैसे तो चौथे चरण में देश के कई नामी गिरामी चेहरों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प और रोचक मुकाबला भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और भाकपा के युवा नेता कन्हैया कुमार के बीच है। बताते चलें कि कन्हैया कुमार को महागठबंधन से सीट मिलने की उम्मीद थी लेकिन मिली नहीं और फिर कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी तरफ से उन्हें बेगूसराय से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। उसी तरह से भाजपा के नेता गिरिराज सिंह भी बेगूसराय सीट मिलने से अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर से दिखा चुके थे। फिर बाद में बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना उन्होंने मंज़ूर कर लिया।
बेगूसराय सीट की चर्चा देश-विदेश में बनी हुई है। लोगों को बेगूसराय सीट के नतीज़ों का बेसब्री से इंतज़ार है। बिहार की एक और चर्चित सीट मुंगेर में भी कल ही वोट डाले जायेंगे जहां जदयू के राजीव रंजन सिंह और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच कांटे का मुकाबला है। मुंगेर सीट भी छोटे सरकार यानी अनंत सिंह और बड़े सरकार यानी नीतीश कुमार के बीच नाक का सवाल बना हुआ है। इसी प्रकार एक और महत्वपूर्ण सीट उजियारपुर में भी कल ही वोटिंग होगी जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में जोर आजमा रहे हैं। विभिन्न जिलों से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। कल सुबह सात बजे से सभी सीटों पर वोट पडने शुरू हो जायेंगे।

मधुकर योगेश

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here