बिहार में कोरोना संक्रमित की 10 हुई संख्या
पटना :कोरोना वायरस पटना में एक और केस पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना के संक्रमण से जिस मरीज की पहचान हुई है। वह एक 24 साल की महिला है।आरएमआरआई के निदेशक ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की है।बिहार में एक नए मरीज के मिलने के बाद अब कोरोना के संक्रमित लोगों की तादाद 10 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसकी मौत हुई थी वह मुंगेर का रहने वाला था। इसका कुछ दिनों तक इलाज खेमनीचक के इलाके में शरणम हॉस्पिटल में हुआ था।जिसके बाद वहां भी संक्रमण फैला था और उस हॉस्पिटल के अब तक दो लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
भारत में लगातार बढ़ रही कोरोनावायरस के मृत लोगों की संख्या
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 900 से पार हो चुकी है। वहीं बात करें इस संक्रमण से हुई मौत की तो यह आंकड़ा 20 हो चुका है। 20 वें शख्स की मौत केरल के कोच्चि मेडिकल अस्पताल में 69 साल की अवस्था में हुई। केरल में इस संक्रमण से यह पहली मौत है। गौरतलब है कि भारत में सर्वाधिक मामले भी केरल से ही आए हैं। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। वहीं बात करें तो शनिवार के सर्वाधिक अधिकतम मामले तो कर्नाटक से आए हैं। शनिवार को यहां 21 पॉजिटिव मरीज मिले है। जिससे भारत में संपूर्ण संख्या 944 हो गई है।
तेज प्रताप शर्मा