बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर किया रुख स्पष्ट
पटना : चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव वक्त पर ही होगा। अक्टूबर-नवंबर में चुनाव करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि 29 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव होगा। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव समय पर होगा।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने देश की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख भी बढ़ा दी है।चुनाव आयोग द्वारा बिहार की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव की भी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।जिसके बाद यह कयाश लगाए जा रहे हैं कि देश की 64 विधानसभा और बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर पर उपचुनाव भी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही होंगे।
कोरोना महामारी को लेकर बिहार की जनता के बीच यह बातचीत चल रही थी कि विधानसभा चुनाव टल सकता है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अपने तय समय पर होगा। चुनाव आयोग ने भी कह दिया है कि हरहाल में 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा के चुनाव करा लिए जाएंगे।