Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

बाबा गरीबनाथ मंदिर में नहीं होगा श्रावणी महोत्सव, इतने दिनों तक मंदिरपट रहेगा बंद

मुजफ्फरपुर : इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। 1 जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत बंद रहेगा। श्रीगरीब नाथमंदिर न्यास समिति की एक आवश्यक बैठक न्यास समिति के वरीय सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण मानवीय हित में इस बार श्रावनी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा।

मंदिर के पुजारी विनय पाठक

मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के खतरे को ध्यान में रखते हुए एक जुलाई से अगली सूचना तक मंदिर पूर्णत बंद रहेगा। भगवान का भोग राग , आरती पूजा पुजारियों के द्वारा कोरोना सुरक्ष नियम का पालन करते हुए पूर्ववत किया जाएगा। विदित हो कि श्री गरीब नाथ मंदिर के आसपास भी कई कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं।

न्यास समिति ने यह निर्णय लेते हुए भगवान से प्रार्थना की कि शीघ्र अति शीघ्र इस वैश्विक महासंकट से संसार को मुक्ति मिले। इस बैठक में समिति के सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, न्यासी डॉ सुरेंद्र कुमार, सुरेश चौहान, गोपाल फलक,संजय पंकज और पंडित विनय पाठक उपस्थित थे।