31 मई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

आरा : मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भी लोग सचेत नहीं हुए । कल मौसम विभाग के द्वारा यह जानकारी दी गई थी की बिहार के कुछ जिले में तेज आंधी के साथ वर्षा एवं व्रजपात की आशंका हैं । बावजूद लोग घर से बाहर निकले जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा ।

कल देर शाम वार्ड नंबर 43 अनाईठ मोहल्ले के स्वर्गीय मिश्री चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार जिनकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है, घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे । उसी समय तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही थी। रास्ते में ही विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने के कारण झुलस गए । गंभीर हालात में ही इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहाँ जांच कर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया ।

swatva

घटना के संदर्भ में जानकारी देते नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि कृष्णा कुमार की मौत विद्यत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हुयी है | जब वे बाज़ार सामन खरीदने बाहर निकने तो आंधी के कारण विद्युत् प्रवाहित तार ज़मीं पर गिरा था उसे वे नहीं देख पाए और उसके संपर्क में आनेसे उनकी मौत हो गरी | इसी बीच कुछ सामाजिक कार्यकर्ता मृतक के परिवार को सरकारी योजना के तहत लाभ दिलवाने हेतु स्थानीय पदाधिकारियों से संपर्क करते नज़र आये ताकि यथा शीघ्र ही योजना का लाभ इस परिवार को मिल सके ।

वज्रपात से एक की मौत

आरा : जिला के इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक इमादपुर थानान्तर्गत मोआप कला खुर्द स्थित मोहन टोला का 35 वर्षीय मृतक भूवर साह है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

अंग्रेजों के जमाने का बना कोईलवर रजवाहा नहर के अस्तित्व पर मंडराया खतरा

आरा : जिले का कोईलवर रजवाहा नहर पिछले 10 वर्षों से शासन के भ्रष्ट सिस्टम का दंश झेल रहा है. अंग्रेजों के जमाने में बने इस नहर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. आरा लाइन सोन नहर हरपुर लॉक से निकलकर लगभग 46 किलोमीटर दूर कोईलवर रेलवे लाइन तक फैले इस नहर की स्थिति बदहाल हो गई है।

गौरतलब है कि रजवाहा नहर जिले के किसानों की सिंचाई का एकमात्र साधन रहा है. पिछले कई वर्षों से इस नहर से मात्र 15 से 20 किलोमीटर तक ही पटवन हो पा रहा है. जिससे क्षेत्रीय किसानों के भुखमरी की नौबत आ गई है. सोन नदी का तटीय इलाका होने के कारण इस क्षेत्र के जलस्तर में गिरावट आने के कारण सिंचाई का कोई दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।

बोरिंग कराने को किसान मजबूर

कोईलवर रजवाहा नहर में सिंचाई के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण निचले छोर तक सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय किसानों ने कहा कि एक समय था जब इसी राजवाहा नहर से सिंचाई करके किसान खुशहाल थे. वर्तमान में स्थिति यह है कि रजवाहा नहर बंद हो गया है. पिछले 8 सालों से इस इलाके में सूखा पड़ रहा है. धान के सीजन में धान की पर्याप्त उपज नहीं होती है. थक हारकर कुछ किसान अपने पैसों से बोरिंग कराने को मजबूर हो गए हैं। नहर में पानी नहीं आने के कारण किसान काफी परेशान हैं।

जल्द दूर की जाएगी किसानों की समस्या’

दूसरी तरफ अधिकारियों की मानें तो कोईलवर राजवाहा नहर की देखरेख के लिए वर्ष 2005 में एक कृषक समिति का गठन किया गया था. जिसके चेयरमैन अवध बिहारी सिंह हैं. पटवन की वसूली सहित कुछ काम कृषक समिति को दिया गया है. किसानों द्वारा रजवाहा की उगाही सहित पक्कीकरण जैसे प्रस्ताव सरकार को दिए गए हैं. अधीक्षण अभियंता सोन नहर आरा के अवध कुमार सिंह ने कहा कि मैं अभी नया आया हूं. मुझे विस्तृत जानकारी अभी नहीं है. लेकिन मेरे संज्ञान में कोईलवर और रजवाहा को लेकर कुछ सुझाव आए हैं. हम इस पर कार्रवाई करेंगे और किसानों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे।

शराब पीने की सूचना देने पर सामाजिक कार्यकर्ता की गाड़ी तोड़ी

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के भगवान दास कॉलोनी से पुलिस ने शनिवार की रात शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कंट्रोल रूम में शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद गिरफ्तार शराबी के परिजनों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि राज कौशिक विक्की की गाड़ी तोड़ दी।

रश्मि राज के अनुसार अब शराबी के परिजनों द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। इससे वह और उनके परिजन परेशान हैं। उनके अनुसार शनिवार की मकान मालिक की सहमति से एक युवक शराब पीने के बाद हंगामा कर रहा था। उसकी सूचना कंट्रोल रूम में की गयी थी। उसके आधार पर नवादा थाने की पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। अब उस युवक के परिजन उनसे बदला लेने की धमकी दे रहे हैं। इसी क्रम में उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी।

ऑफिस में घुस क्षेत्र अभियंत्रण योजना संगठन के सहायक को पीटा

आरा : शहर के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन के ऑफिस में घुसकर शनिवार की शाम एक योजन सहायक की जमकर पिटाई कर दी गयी। इसमें सहायक आशुतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मारपीट में सहायक का सर फट गया है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट करने का आरोप ठेकेदार सहित आधा दर्जन लोगों पर लगा है।

घटना अग्निशमन विभाग के बगल में स्थित ऑफिस में शनिवार शाम की है। साथ ही सहायक को जिंदा जलाने की धमकी भी दी गयी है। जख्मी सहायक यूपी के इटवा जिले के लखना गांव के रहने वाले हैं।

इस सिलसिले में सहायक द्वारा नवादा थाना में आवेदन दिया गया है। उसमें विभाग में जारी भ्रष्टाचार का विरोध करने पर एक अफसर व पूर्व डाटा इंट्री ऑपरेटर के इशारे पर हत्या करने की नीयत से मारपीट करने की बात कही गयी है। कहा गया है कि इसे लेकर पूर्व में धमकी भी दी गयी थी। सहायक द्वारा कहा गया है कि हर रोज की तरह शनिवार को अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। इस बीच संवेदक अमरनाथ सिंह उर्फ बबलू पांच-छह लोगों के साथ आ धमके और लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस दौरान जिंदा जलाने व हत्या करने की धमकी भी दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने रविवार को शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया।इस दौरान अलग-अलग गांवों से पुलिस ने काफी मात्रा में शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार बाइक भी जब्त की गयी है।

मुफ्फस्सिल थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़का डूमरा गांव से 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ रामाधार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सारंगपुर गांव से 68 लीटर शराब के साथ महादेव कुमार को पकड़ लिया। इस दौरान चार बाइक भी जब्त की गयी। थाना इंचार्ज ने बताया कि दो धंधेबाजों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है |

दो वर्षों से फरार हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

आरा : शहर के धरहरा में दो वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह शहर के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर (धरहरा) निवासी विक्की कुमार है। उस पर अपने दोस्त श्यामबाबू यादव की हत्या करने का आरोप है। उसे दारोगा उमेश पासवान ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस उसे पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने की तैयारी में है। ताकि हत्या का कारणों का खुलासा हो सके। इसे लेकर पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी ।

विदित हो कि 12 जुलाई 2018 की रात शहर के धरहरा स्थित संजय गांधी कॉलेज के पास इब्राहिम नगर निवासी श्याम बाबू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसे लेकर विक्की कुमार सहित सात दोस्तों पर हत्या का केस किया गया था। दोस्तों पर श्यामू बाबू यादव को घर से बुला कर ले जाने और हत्या किये जाने का आरोप लगा था।

पत्नी की शिकायत पर पति को रस्सी से बांधकर पीटा

आरा : जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के मैनपुरा गांव में शनिवार की शाम को एक महिला की शिकायत पर उसके पति की रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है । जख्मी मैनपूरा गांव का चंद्रवंश पांडेय का पुत्र दुर्गा पांडेय (26 वर्ष) है। वह पेशे से ट्रक चालक है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

जख्मी के अनुसार शनिवार की सुबह पत्नी के साथ मामूली झगड़ा हुआ था। उसके बाद उसकी पत्नी अगुवा के घर चली गई और शिकायत कर दी । उसके बाद अगुवा अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गया और उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस मौके वारदात से दो लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है |

शुरू हुआ क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम, लगेगा अपराध पर नियंत्रण

आरा : एसपी कार्यालय में शनिवार को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को प्रभावशाली बनाने के लिए पटना से आई तीन सदस्या एक्सपर्ट टीम द्वारा सभी थानाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी गई ताकि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाया जा सके। एसपी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में सभी थानों के सीसीटीएनएस सिस्टम के ऑपरेटरों एवं एक्सपोर्ट की बैठक बुलाई थी।

बैठक में बीएसएनएल, एयरटेल के अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने बीएसएनएल एयरटेल के अधिकारियों से कहा कि थानों में चल रहे सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए आप पूर्ण सहयोग करें। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट चलेगा तो निश्चित तौर पर अपराध एवं अपराधियों पर बेहतर ढंग से अंकुश लगाने में सहायक होगा। इसमें किसी प्रकार की तकनीकी कमी आने पर इसका तुरंत समाधान करें। जिस उद्देश्य से ये सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट स्थापित किए गए हैं, उसे पूरा किया जा सके।

इस कार्यक्रम के तहत फिलहाल जिले के 36 में से 15 थानों में कंप्यूटर लगा दिया गया है। जिसमें ऑनलाइन एफआईआर सहित अन्य कार्य कैसे किए जाएंगे, ट्रेनिंग दी गई। शेष थानों में जल्द ही कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी इसके साथ सभी थाणे ऑनलाइन हो जायेंगे | अब एक क्लिक पर लोग घर बैठे ही केस सहित अन्य मामलों की अपडेट जाकारी प्राप्त कर सकेंगे | बिना थाणे गए ही ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी | साथ ही पुलिस ऑफिसर एवं ऑफिस एक दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे | थानों का कोर्ट से भी कनेक्शन होगा | काम पूरा होते ही सभी थाने हाईटेक हो जायेंगे |थानाध्यक्षों में संदेश, सहार, चौरी, मुफस्सिल, सिकरहटा, अजीमाबाद, धनगाई सहित तमाम थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। साइबर एक्सपर्ट रामविलास ने सीसीटीएनएस आरा के प्रभारी है। इस टीम में विजय कुमार, संजय प्रकाश, दानिश आदि शामिल हैं, जिन्होंने ट्रेनिंग दी।

बिहिया नगर के तीन क्वारंटाइन सेंटर समेत चार सेंटर हुए खाली

आरा : बिहिया नगर पंचायत स्थित तीन क्वारंटाइन सेंटर समेत चार कोरेंटिन सेंटर शनिवार की शाम तक पूरी तरह से खाली हो गये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने बताया कि नगर के कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय से 22, प्लस टू उच्च विद्यालय बिहिया से 73, तेघरा स्थित कोरेंटिन सेंटर से 83 प्रवासी समेत कुल 178 प्रवासियों को 14 दिन के कारेंटिन के पश्चात् शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया जिससे वे अपने घरों को लौट गये. बताया कि उक्त तीनों सेंटरों के अलावा नगर का एक अन्य कन्या मिडिल स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर भी खाली हो गया है।

दहेज़ में बाईक नहीं मिलने पर की विवाहिता की हत्या

आरा : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में बाईक नहीं मिलने को लेकर विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को दियारा क्षेत्र स्थित गंगा नदी के किनारे बालू में दबा दिया. बाद में ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मामले को लेकर विवाहिता रीता देवी के पिता बक्सर जिला के सिमरी थाना अंतर्गत काजीपुर गांव निवासी सरयु बिन्द के बयान पर विवाहिता के पति गौरा निवासी धनजी बिन्द, भैसुर अमित बिन्द सास भगेसरी देवी, गोतनी मुन्नी देवी, देवर राहुल कुमार बिन्द के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

वहीं घटना के बाद से हीं ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री रीता देवी की शादी वर्ष 2016 में गौरा निवासी स्व. मुलकी बिन्द के पुत्र धनजी बिन्द के साथ धुमधाम से की थी. शादी के बाद से हीं ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज में बाईक की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था।

एक वर्ष पूर्व में भी बाईक नहीं मिलने पर उन लोगों द्वारा उनकी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था, बाद में पंचायती के बाद मामला सुलझा था. कहा गया है कि गत् शुक्रवार को फोन द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी के घर में कोई घटना घट गयी है. गौरा पहुंचने पर पाया कि घर में ताला लगाकर घर के सभी लोग फरार हैं और उनकी पुत्री का कहीं पता नहीं है. बाद में शनिवार को उनकी बेटी का शव शिवपुर घाट पर गंगा नदी के किनारे से मिला। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डीएम ने बालू घाटो का किया औचक निरीक्षण, ओवरलोडेड 70 ट्रकों से वसूला जुर्माना

आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने रविवार को जिले के नारायणपुर एवं नानसागर बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई अनियमितता कार्यस्थल पायी । निरीक्षण के समय ब्रॉडसन कंपनी के सभी स्टॉफ बालू घाट से अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने बालू घाट पर खड़े ओवरलोडेड 70 ट्रकों को जब्त कर जुर्माना की राशि की वसूली की करवाई करने का आदेश स्थल पर मौजूद जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को दिया। इन ट्रकों से ओभरलोडिंग के कारण लघु खनिज नियमावली अधिनियम एवं परिवहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गयी है।

जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 70 ट्रकों से एक लाख रुपये जुर्माने की राशि वसूल किए। वही अवैध बालू दुलाई और ओवरलोडिग के मामले में आधे दर्जन ट्रैक्टरों को भी जप्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को नारायणपुर एवं नामसागर बालू घाट को बंद करने का आदेश जारी किया।

डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आदेश दिया कि अवैध रूप से निजी जमीन पर बालू भंडारण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हि्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बालू घाट पर बिजली टावर के बगल में मशीन द्वारा खुदाई करने को लेकर बिजली टावर को क्षति होने के कारण ब्राडसन कंपनी को नोटिस भेजने का आदेश दिया।

वहीं चांदी से संदेश तक रोड के दोनों लेन पर अधिक दूरी तक काफी संख्या में ट्रक खड़ा पाए जाने से कुछ जगह पर रोड भी जाम पाया गया। जिसके कारण आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उस रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने हेतु थानाध्यक्ष चांदी एवं संदेश को निदेश दिया गया कि उक्त रोड पर ट्रक एक ही लेन में खड़ा कराएंगे, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बालो घाट पर आने जाने हेतु बाँध पर से रास्ता बनाकर बाँध क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में कार्रवाई करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया |

फेसबुकिया प्रेम में घर छोड़ फरार हुई युवती

आरा : कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार की कोशिशों ने कई प्रेमियों को दूर कर दिया हो लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये हुये प्यार ने दो प्रेमियों को लॉकडाउन तोड़ने पर मजबूर कर दिया। जी हां लॉकडाउन के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में फेसबुक के जरिये आरा शहर की एक युवती का गोपालगंज के रहने वाले युवक से आंखे चार हो गयी।

फेसबुक के माध्यम से दोनों में बात होने लगी। प्रेम इस कदर परवान चढ़ा की युवती प्रेमी के चक्कर में घर से भाग गयी। कोरोना के संक्रमण का डर-भय भी इन्‍हें प्रभावित नही कर सका। इसे लेकर युवती के परिजनों द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मोबाइल के जरिये दोनों की तलाश कर रही है।

रेगिस्तानी टिड्डियों के हमले को ले जिले में हाई अलर्ट

आरा : रेगिस्तानी टिड्डियों के राजस्थान, मध्य प्रदेश में हमले के बाद देश के अन्य भागो विशेषकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में आतंक फैलता जा रहा है। टिड्डी दल सामूहिक रूप से लाखों की संख्या में झुंड/समूह बनाकर उड़ते हुए किसी खेत, चारागाह, बाग-बगीचे तथा रिहायसी इलाके में एक साथ आक्रमण करते है और एक रात में हजारों एकड में लगे फसलों, पेड़-पौधे एवं वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुंचाते है।

टिड्डी दल किसानों का सबसे प्राचीन शत्रु है। ये मध्यम से बड़े आकार के टिड्डे होते है। जब ये अकेले होते है और साधारण टिड्डी की तरह व्यवहार करते है, तब उन्हे एकाकी अवस्था में जाना जाता है। भीड़-भाड की सामूहिक स्थितियों में ये टिड्डी समूह बनाकर रहते है और चीर स्थायी तथा संबद्ध वयस्क टिड्डियों कर झुंड बनाते है। यह तब होता है, जब वह यूथचारी (वयस्क) के रूप में रहते हुए समूहशीलता या सामूहिक जीवन की अवस्था में पाये जाते है। इसी अवस्था में वे फसलों और अन्य पेड़-पौधों एवं वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुंचाता है।

इसके आक्रमण की भयावहता को देखते हुए इस कीट के त्वरित नियंत्रण हेतु जिले में हाई अलर्ट करते हुए एडवाईजरी एवं नियंत्रण के निर्देश जारी किए गये है इस कीट के त्वरित नियंत्रण/प्रबंधन हेतु कृषि विभाग द्वारा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक समितियों का गठन करते हुए दायित्व निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 30 मई को जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता मे एवं पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में गठित समितियों की बैठक आयोजित की गई।

गांव-गांव में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारो के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए कृषको को प्रशिक्षित किया गया एवं इस किट से बचाव के उपाय बताए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर तक इसका नियमित पर्यवेक्षण किया जाय एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत मॉक ड्रील कराया जाय। कृषि वैज्ञानिकों से सुझाव प्राप्त कर रोक-थाम हेतु आवश्यक पम्पलेट वितरण कराया जाय। ग्राम स्तर पर इसके लिए 10-10 किसानो को एक ग्राम टिड्डी रक्षा दल का गठन किया जाय साथ ही जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर नियमित रूप से कृषको को सुझाव देना सुनिश्चित किया जाय।

टिड्डियों से बचाव हेतु अग्निशमन विभाग की भूमिका अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। इसके लिए स्टैण्डबाई में अग्निशमन विभाग की गाडियाँ तैयार रखी जाय/ट्रैक्टर माउण्डेड स्प्रेयर्स एवं अन्य गाडियो की व्यवस्था रखी जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभावित क्षेत्रो के लिए टिड्डी दल से बचाव हेतु कृषि रक्षा रसायनो की स्प्रेयर्स एवं ट्रैक्टर्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here