29 अप्रैल : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

रसूलपुर में भीषण् अगलगी, कई घर हुए राख

सारण : छपरा जिलांतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के आतरसन गांव स्थित नोनिया टोली में अचानक आग लग गयी। लोगों ने थाने में सूचना दी जहां थाना प्रभारी अग्निशमन के साथ पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि यदुनंद महतो के घर में लगी आग से घर में रखे टीवी फ्रिज के साथ ही गैस सिलेंडर में भी आग लग गयी जिससे वह फट गया। साथ ही अनिल महतो, सुनील महतो, सत्येंद्र महतो, मोतीचंद महतो के घर में भी आग से सभी सामान जलकर राख हो गए। पुलिस की तत्परता और सक्रियता के कारण आग पर काबू पाया गया।

दो बाइक की आमने—सामने की टक्कर में दो घायल

सारण : छपरा जिलांतर्गत बनियापुर—सहाजितपुर थाना क्षेत्र में मुख्य सडक पर दो बाइक की आमने—सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी रामस्वरूप राय का पुत्र अरुण कुमार बताया जाता है। जबकि दूसरा घायल सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी केशव प्रसाद का पुत्र मिथुन कुमार बताया जाता है। जहां घटना के बाद दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

swatva

विद्युत तार टूटने से लगी आग में बांसवारी जली

सारण : छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा प्रखंड के अंवारी गांव में बिजली का तार टूटने से लगी आग में ईसा मियां की बांसवारी व गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। हालांकि कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बाद में अग्निशमन सेवा के वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

चुनाव प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

सारण : सारण सीट पर हानेवाले चुनाव के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक एम के श्रृंगरमैया द्वारा रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक ने सारण लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत रिविलगंज के टेकनिवास में तीन, औली में दो, मेथवलिया में एक तथा जलालपुर में दो मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रैम्प, शौचालय, पेयजल, शेड , बिजली, भवन आदि की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उर्दू, जलालपुर तथा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, औली मतदान केन्द्र के आसपास के मतदाताओं से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित बीडीओ अर्चना एवं संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार को चुनाव से संबंधित निर्देश जारी किया गया। वहीं टेकनिवास स्थित विष्णु देव तिवारी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को बंद पाया गया। जबकि उक्त विद्यालय के एचएम को पहले सूचना दिया गया था कि प्रेक्षक आने वाले हैं। बावजूद निरीक्षण के समय विद्यालय बंद था। जिस पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आगे कार्रवाई करने की बात कही गई।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने की बैठक

सारण : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) मीना कुमारी की अध्यक्षता मे कॉलेज के सभाकक्ष में एक खुली बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कॉलेज के शैक्षणिक, विकास व वित्तीय संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दो वर्षीय तदर्थ प्रबंध समिति का गठन किया गया। विभागीय नियमानुसार डीपीओ (रा. मा. शिक्षा अभियान) मीना कुमारी को कमेटी का संयोजक, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार सिंह को सचिव, प्रो. वाजिद अली को पुरुष शिक्षक प्रतिनिधि, प्रो. सुधा कुमारी को महिला शिक्षक प्रतिनिधि, दिवाकर सिंह को शिक्षकेतर कर्मचारी प्रतिनिधि, वरमेश्वर यादव को छात्रा अभिभावक प्रतिनिधि और फुल कुमारी देवी को छात्र अभिभावक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया। इस मौके पर प्रो. वीरेंद्र राय, संतोष कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, हिमांशु कुमार मिश्रा, विजय ना. सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुभाष चौधरी, सुनील बांसफोर आदि मौजूद रहे।

अभाविप ने चलाया जागरूकता अभियान

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान एबीवीपी कार्यालय से शुरू किया गया। इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु जी ने कहा कि देश के महापर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदाता जागरूकता अभियान सेल्फी प्वाइंट के द्वारा चलाया जा रहा है। यह अपने आप में अनोखा है और युवाओं की इच्छा को देखते हुए यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इससे प्रभावित होकर युवा आ रहे हैं और इस पॉइंट से अपनी सेल्फी ले रहे हैं। यह अभियान चौक चौराहे, कॉलेज कैंपस, मुहल्ला आदि जगहों पर चलाया जाएगा।

छात्रा को छेड़ने वाले शिक्षक की पिटाई

सारण : छपरा शहर के बीचोंबीच डाकबंगला रोड स्थित बृजकिशोर किड्स गार्डन में शुक्रवार को एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी किए जाने के बाद छात्राओं के द्वारा अभिभावक से नोटिस किए जाने के बाद विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व छेड़खानी को लेकर विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की। वहीं 2 दिन के बाद शिक्षक पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अभिभावकों ने रौद्र रूप दिखाते हुए विद्यालय परिसर में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट की तथा शिक्षण कार्य में बाधा पहुंचाया। इस दौरान हुए हंगामे के बीच नगर थाने ने बीचबचाव किया। वहीं मामला को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य उषा सिन्हा ने शिक्षक को निलंबित करते हुए छात्रों की उचित सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय परिसर में शिक्षक के साथ मारपीट करने तथा विधि व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का अभिभावकों द्वारा किया गया कार्य निंदनीय है।

महाराजगंज में निर्दलीय प्रत्याशी ने किया दौरा

सारण : महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मेनिका रमन ने क्षेत्र का भ्रमण किया तथा लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव के दिन पहले वोट करें लेटर बॉक्स पर और अपने उम्मीदवार मेनका रमन को विजयी बनाएं। स्थानीय मुद्दे को लेकर मेनका ने कई वादे जनता से किये हैं जिसमें महाराजगंज को जिला बनाने, व्यवहार न्यायालय को शुरू करने, कला एवं खेल के क्षेत्र में महाराजगंज का विकास हो, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, इंजीनियरिंग कॉलेज बने तथा रोजगारमुखी विकास हो। इन्हीं वादों के साथ उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया।

डीएम ने चुनाव प्रेक्षकों संग की बैठक

सारण : महाराजगंज लोकसभा चुनाव के पुलिस प्रेक्षक डॉक्टर बी संध्या, सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर पी अशोक बाबू तथा व्यय प्रेक्षक विपिन चोपड़ा की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रत्याशी व प्रत्याशी प्रतिनिधि के समूह के साथ एक बैठक की गई। इसमें पुलिस परीक्षक ने बताया कि मतदान को हर हाल में निष्पक्षता तथा भयमुक्त कराया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों से किसी भी बात की शंका हो तो खुलकर बात करने का निवेदन किया गया। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधि कोई ऐसा बयान ना दें जिससे जाति, धर्म तथा समुदाय को चोट पहुंचे। नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here