बालू उठाव रोकने के लिए सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण
नवादा जिसके कारण बालू घाट पर रह रहे मुंशी और ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। कुछ समय के लिए तो ऐसा लगा कि कभी भी दोनों तरफ से मारपीट की घटना हो जाएगी। लेकिन बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने से मामला शांत हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि दलेलपुर गांव के पास बालू उठाने के लिए कोई घाट नहीं है। इस गांव के पास ठेकेदार जबरदस्ती बालू का उठाव करवा रहे है। जिसके कारण नदी में ढेर सारे गढ्ढ़े बन गए हैं। जिसमें हमलोगों के बच्चों को डूबने का डर बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना हमलोग थाना और अंचल कार्यालय में भी दे चुके हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने हमलोगों के आवेदन पर ध्यान नहीं दिया। तब हम सभी ग्रामीणों ने ग्रामसभा लगाकर नदी से बालू के उठाव को रोकने का निर्णय लिया।
इस संबंध में पूछने पर सीओ कुमार विमल प्रकाश ने बताया कि नारदीगंज में बालूघाट का सीमा कहां से कहां तक है, इसकी जानकारी हमें नहीं है। इसकी जानकारी के लिए हम कई बार विभाग को पत्र लिख चुका हूँ। लेकिन आज तक जबाब नहीं मिला है। दलेलपुर बेलदारी के पास ग्रामीणों और मुंशियों के साथ कुछ झड़प होने की सुचना मिली है। सोमवार को घटना स्थल पर जाकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
लू से अज्ञात महिला की मौत
नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के बधार में अज्ञात 60 वर्षीय महिला की मौत लू से हो गयी । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष राजकुमार ने शव को बरामद किया है । पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में शव को सुरक्षित रखा गया है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि महिला का शव बधार में होने की सूचना ग्रामीणों ने दी। पहचान की कोशिश की गयी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है । समझा जाता है कि महिला भिखारन थी जो गांव गांव घूमकर भिख मांग कर जीवन की गाङी खिंच रही थी। जिले में लू से मौत की इस वर्ष यह पहली घटना है ।
विद्युत तार से निकली चिंगारी से बांस की कोठी में लगी आग
नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र में बिजली के तार से हुए शॉट-सर्किट से बांस की कोठी में आग लग गयी औऱ देखते ही देखते आग ने भयावह रूप लेते हुए ताड़ के पेड़ को भी आगोश में ले लिया। घटना सोमवार की सुबह सिरदला प्रखंड के भट्टबिगहा गांव की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली तार के शॉट सर्किट से बांस की कोठी में आग लग गयी। इसकी चिंगारी ताङ के पेड़ पर जा पहुंची जिससे बांस की कोठी और ताड़ का पेड़ जल गया। बताया जाता है कि ताड़ का पेड़ मो शमीम एवं मो अकील का है जो भट्टबिगहा ग्राम निवासी हैं। लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
पकरीबरांवा में व्यवसायियों ने खोला प्याउ
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड में लगभग 15 दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से यात्री प्यास से तड़पने लगे हैं। पकरीबरावां पुलिस मुख्यालय लगभग तीन किलोमीटर का बाजार है परन्तु यंहा एक भी सरकारी चापाकल नही चल रहा है। अधिकांश चापाकल सूख गए हैं तो किसी का हेड गायब है तो किसी का हैंडिल गायब है। जिसके कारण सभी चापाकल का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है।
इस मुख्यालय से बिहार,बंगाल व झारखंड के विभिन्न महानगरों को जाने के लिये दर्जनों वाहन खुलती है। इसके साथ ही जिले के विभिन शहरों व प्रखंड के विभिन्न गांव जाने के लिये सैकडों वाहन खुलती है। मुख्यालय में आधा दर्जन से भी अधिक अवैध बस स्टैंड है। इस पथ से होकर देवघर,महादेव सिमरिया जैन धर्मावलियों का प्रसिद्ध स्थल लछुआर सहित अन्य धर्मस्थलों को जाती है। जिसके कारण यात्रियों का ठहराव होता है। बाबजूद मुख्यालय में एक भी चापाकल नही है।
पानी से प्यासे यात्रियों के तड़प को देख वारसलीगंज रोड के हनुमान नगर व्यवसायियों क्रमशः प्रभात कुमार उर्फ गणेश साव,लभली टेलर,ईश्वरी साव,सुधीर साव,सुबोध शर्मा,दिनेश यादव सहित अन्य दुकानदारों ने आपसी सहयोग चंदे से मुफ्त पनशाल्ला खोलकर प्यासे के गले को तर कर रहा है। पानी बलकुल ठंढी व्यवस्था की गई है।