कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए जिला जज ने स्वंयसेवकों को किया रवाना
सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु जिला जज मनोज शंकर ने आज पूर्वाह्न जिला विधिक सेवा प्राधिकार के वालंटियर्स को जिले के प्रमुख धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता हेतु रवाना किया। जहां ये लोगों को इस वीमारी से बचाव के बारे में तथा कैसे सोशल डिस्टेंसिंग एवं अपने घरों के भीतर रहकर हम इसके बढ़ते चेन को रोक सकते हैं, कि जानकारी देंगे। यह कार्य प्रतिदिन अगले आदेश तक किया जाएगा।
इसके उपरांत जिला जज के नेतृत्व में मंडल कारा में कोरोना को लेकर बरते जा रहे एहतियात, सोशल डिस्टेंसिंग एवं व्यक्तिगत साफ सफाई का जायजा लिया तथा बन्दियों को इससे बचने के तरीके सुझाये। इस क्रम में वे जेल हॉस्पिटल, महिला वार्ड, पाकशाला, तथा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोरोना को लेकर दैनिक रूप से मंडल कारा, महिला अल्पावास केंद्र एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह,सीजेएम चंद्रवीर सिंह,एसीजेएम 1 पंकज कुमार चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी, जेल लीगल क्लिनिक के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय