पटना के ए .एन. कॉलेज में ऑनलाइन तरीके से किया गया 7 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन
पटना : बिहार की राजधानी पटना के ए .एन .कॉलेज आइक्यूएसी के तत्वाधान में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन आज सोमवार को ऑनलाइन तरीके से किया गया। गौरतलब है कि ए एन कॉलेज आइक्यूएसी तथा रिमोट लर्निंग ट्रू स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित यह एफडीपी 17 मई तक संचालित किया जाएगा। इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रतिभागियों को ला टेक्स कथा एक्सफिग सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। मालूम हो कि इन दोनों सॉफ्टवेयर का प्रयोग शोध पत्र, आर्टिकल्स लिखने में किया जाता है।
शिक्षकों द्वारा ज्ञान का अद्यतन और उन्नयन किया जाना अत्यंत आवश्यक
समारोह का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एसपी शाही ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों द्वारा ज्ञान का अद्यतन और उन्नयन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। प्रोफेसर शाही ने स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बॉम्बे को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य ने कॉलेज के आइक्यूएसी द्वारा शैक्षणिक, प्रशासनिक, वित्तीय तथा रणनीतिक योजनाओं को लागू करने तथा निगरानी करने मे निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की। प्रोफेसर शाही ने कहा किस लॉकडाउन में आयोजित यह फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आइक्यूएसी की दूरदर्शिता है।
वहीं आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के कोर्स हमारे ज्ञान कौशल दृष्टिकोण और अभिवृत्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं।आईआईटी मुंबई के सहयोग से लाटेक्स और एक्सफ़िग का कोर्स इस दिशा में एक प्रयास है। यह हमारे लेखन और प्रस्तुतियों को बहुमुखी तथा सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया अपना निबंधन
इसके अलावा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ नूपुर बोस ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विस्तार से इन 7 दिनों में चलने वाले कोर्स के बारे में बताया। गौरतलब है कि इस प्रोग्राम के लिए लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना निबंधन कराया है। इन प्रतिभागियों में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक तथा दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, बेंगलुरु विश्वविद्यालय सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने अपना निबंधन करवाया है।
जामिया मिलिया इस्लामिया के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मंसफ़ आलम इस कोर्स के रिसोर्स पर्सन है। आईआईटी बॉम्बे स्पोकन ट्यूटोरियल की जाहिरा शेख ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हैं। इस कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी की ज्वाइंट को ऑर्डिनेटर डॉ रत्ना अमृत ने किया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉक्टर शिरीन मसरूर, डॉ संजय कुमार ,ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य प्रोफेसर प्रीति सिन्हा, डॉ सीमा शर्मा, अभिषेक दत्त, ज्योतिष कुमार, निशा कुमारी समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।