Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज संस्कृति

डॉ. दामोदर तिवारी का आसामायिक निधन अपूरणीय क्षति – प्रो. शान्डिल्य

पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना के लेखपाल डॉ दामोदर तिवारी के निधन पर मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

इस शोक सभा में प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शान्डिल्य ने स्वर्गीय तिवारी के निधन को महाविद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तिवारी बहुत ही सौम्य प्रवृत्ति, मृदुभाषी और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे और महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ उनके संबंध थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तिवारी हम सभों की स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेंगे।

वहीं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने स्वर्गीय तिवारी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिक्षक संघ के सचिव प्रो. ए के भास्कर ने स्वर्गीय तिवारी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि अपने स्वभाव और आचरण के कारण वह हमेशा याद किए जाएंगे। अनुभाग पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लाकॅडाउन के दौरान उनके साथ किए गए कार्यों की यादों को साझा किया।

शोक सभा में संजीव तिवारी, मुन्ना कुमार, शरद कुमार सिंहा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ए के नाग, प्रो उमेश प्रसाद, प्रो. कीर्ति, प्रो. सलोनी कुमार, प्रो. बिन्दु सिंह, प्रो. मंगला रानी, प्रो. अकबर अली, प्रो. बी के मंगलम, प्रो. इम्तियाज हसन, प्रो. जी पी गटकर, कुलानुशासक डॉ. मनोज कुमार, प्रो. संतोष कुमार और प्रो. सफदर इमाम कादरी समेत कई अन्य शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने स्वर्गीय तिवारी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की। मालूम हो कि स्वर्गीय दामोदर तिवारी का सोमवार शाम को ह्रदय गति रूक जाने से पटना में निधन हो गया था।