यहां चेक करें अपना मैट्रिक रिजल्‍ट, बस 24 घंटे इंतजार

0

पटना : बिहार के 15 लाख मैट्रिक परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने ही वाली हैं। सब ठीक रहा तो बिहार बोर्ड कल यानी बुधवार को दोपहर तक रिजल्ट जारी कर देगा। फिलहाल मेरिट लिस्ट बन चुकी है और अभी जो टॉप आने वाले बच्चे हैं, उनका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जा रहा है ताकि रिजल्ट को नकल या फर्जीवाड़े से फुलप्रूफ किया जा सके। यानी मैट्रिक परीक्षा देने वालों के लिए बस 24 घंटे का इंतजार बाकी है।

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्र‍िक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्‍ट इन वेबसाइट्स पर सीधे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रौल कोड डालना होगा। इसके बाद क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा जिसे आप विषयवार प्राप्त अंकों के साथ देख सकते हैं।

swatva

इन वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

https://hindi.news18.com/news/career/board-results/
biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net

बिहार बोर्ड सूत्रों के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार टॉपर्स का ऑफलाइन इंटरव्यू नहीं हो रहा है। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं। बिहार बोर्ड के इन टॉपर्स का आज भी इंटरव्यू चल रहा है। उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू हो रहा है। इसलिए अब संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड कल दोपहर तक नतीजे जारी कर सकता है। बोर्ड के सूत्र बता रहे हैं कि सबकुछ तय कार्यक्रम के तहत हुआ तो 20 मई को मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here