पटना : बिहार के विभिन्न बालिका गृहों में शोषण और तमाम शेल्टर होम की जांच तथा बालिकाओं की सुरक्षा आदि के मुद्दे को लेकर 28 अगस्त को वामदलों ने पूरे प्रदेश में मानव सृंखला बनाई। नवादा, गया, नालंदा, सारण, वैशाली, दरभंगा आदि विभिन्न जिलों में वाम समर्थकों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर महिलाओं और बच्चियों के साथ जारी यौन हिंसा व प्रताड़ना का प्रतिकार किया। राजधानी पटना में जंक्शन से लेकर डाकबंला चौक तक मानव श्रृंखला बनाई गई। वाम दलों के मानव श्रृंखला का राजद ने भी समर्थन किया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे समेत कई नेता इसमें मौजूद रहे। पटना में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मानव श्रृंखला में भाकपा, माकपा, भाकपा माले फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity