नयी दिल्ली : कोरोना की दहशत का आलम देखिये कि एक यात्री की छींक पर भारत की सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस रोक दी गई। यह वाकया नयी दिल्ली—गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में तब पेश आया जब ट्रेन कानपुर पहंचने ही वाली थी। इसी दौरान बी-10 कोच में यात्रा कर रहे इजरायली यात्रियों में से कुछ को छींक और खांसी आने लगी। शीघ्र ही ट्रेन में हड़कंप मच गया। कुछ मुसाफिरों ने हेल्पलाइन पर फोन कर दिया। इसके बाद ट्रेन को कानपुर से पहले भाऊपुर में रोका गया।
इजरायली यात्रियों की छींक से डरे लोग
वाकया सोमवार की रात का है। रेल अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया जिसके बाद ट्रेन कानपुर पहुंची। वहां चीफ मेडिकल अफसर की रैपिड रेस्पांस टीम ने इजरायली यात्रियों की जांच की। कोरोना का कोई भी लक्षण उन यात्रियों में नहीं मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
कोरोना की दहशत ने रुकवाई ट्रेन
बताया गया कि जब इजरायली यात्रियों में से दो को छींक आने लगी तो कोच में सवार अन्य यात्रियों ने कोरोना के शक में हंगामा शुरू कर दिया। अटेंडेंट ने इसकी सूचना सेंट्रल स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को भाऊपुर स्टेशन पर रोका गया और कानपुर लाकर यात्रियों की जांच की गई।