नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय योगीबिघा में बच्चों और शिक्षकों की जान जोखिम में डालकर पठन—पाठन हो रहा है। प्रधान शिक्षक कार्यालय व बरामदे की दीवार में पड़ी दरार हमेशा किसी अनहोनी का अहसास कराती है। इस दरार को लेकर प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि हमेशा भवन के गिरने का खतरा बना रहता है। वहीं स्कूल के फर्श में भी जगह—जगह उभर आए दरार से सर्प निकल आ रहे हैंं। क्लास चलते वक्त भी सांप निकल आते हैं तथा बच्चे घबरा उठते हैंं। शिक्षक तब तक चैन नहीं ले पाते जब तक बच्चे अपने-अपने घर नहीं चले जाते।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर भी पानी के जल-जमाव से बच्चों को विद्यालय आने में काफी परेशानी होती है। स्कूल आ जाने के बाद अगर बच्चे को शौचालय जाना होता है तो विद्यालय के कैम्पस से बाहर ही पुनः पानी में प्रवेश करके जाना होता है। विद्यालय में कोई शौचालय नहीं है। इस विद्यालय में मात्र दो कमरे हैं। वो भी एक नीचे व दूसरा प्रथम तल पर। यहां लगभग 125 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं एवं एक महिला समेत तीन शिक्षक पदस्थापित हैं। इसकी जानकारी स्थानीय शिक्षा महकमें को पूर्व में दी गई थी परन्तु स्थिति यथावत है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)