Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

संजीव के सहारे चाचा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रहे चिराग, वायरल ऑडियो से हुआ खुलासा

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अंदर चल रहे सियासी घमसान के बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। लोजपा में चल रहे चाचा भतीजे के विवाद के बाद अब एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें चिराग पासवान किसी संजीव नामक व्यक्ति से लोजपा पार्टी कार्यालय के आसपास भीड़-भाड़ और प्रदर्शन करने का इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं।

ऑडियो में क्या हुई बात

इस ऑडियो में चिराग पासवान संजीव को कह रहे हैं कि पटना में जो प्रदर्शन चल रहा है उसको ऐसे ही चलते रहने दो। चिराग की बात पर संजीव कह रहे हैं कि आप यहां का टेंशन छोड़िए, आप पहले सिंबल लीजिए। इस पर चिराग कहते हैं कि मैं यहां टेक्निकल और लीगल चीजों को देख रहा हूं तुम वहां फ्रंट फुट पर ही रहना, कार्यालय वगैरह सब जगह प्रदर्शन होता रहे। जिस पर संजीव बोलते हैं कि जब आप पटना आइएगा तो दो दिन पहले बोलिएगा। यहां पर बिहार के सभी अंबेडकर हॉस्टल से लोगों को बुलाएंगे और एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक भीड़-भाड़ करेंगे। चिराग संजीव को कहते हैं कि कोई चीज की जरूरत हो तुम मुझसे कहना बाकी तुम लगे रहो।

कोन है संजीव जिससे चिराग ने की बात

गौरतलब है कि इस ऑडियो में जिस संजीव की चर्चा हो रही है, वह लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे और इन्हीं से चिराग पासवान की बात हो रही है. चिराग पटना में प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं। हालांकि स्वत्व समाचार इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अगर ऑडियो सही है तो यह मामला काफी गंभीर प्रतीत हो रहा है।

केशव सिंह ने कहा पुरानी आदत

वहीं इस ऑडियो के वायरल होने पर पशुपति कुमार पारस गुट के नेता केशव सिंह ने कहा कि चिराग की यह पुरानी आदत है। इससे पहले भी वह जमुई में चुनाव जीतने के लिए नक्सलियों का सहारा लिया था, और अब लोजपा में उनका विरोध होने पर असामाजिक तत्वों की सहायता ले रहे हैं।