वेबसाइट पर Error आ रहा है तो SMS भेज ऐसे प्राप्त करें अपना मैट्रिक रिजल्ट
पटना : बिहार बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन जब परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharoardonline.bihar.gov.in पर देखने की कोशिश कर रहे हैं, तब यह वेबसाइट नहीं खुल रही। कई बार इस वेबसाइट पर एरर शो कर रहा है। लेकिन अब इस स्थिति में भी स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। छात्र निम्न तरीके से एसएमएस भेजकर भी अपना रिजल्ट बिना वेबसाइट और बगैर इंटरनेट के भी प्राप्त कर सकते हैं।
एसएमएस भेजकर प्राप्त करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास के नतीजे जानने की कोशिश के दौरान अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए या फिर इंटरनेट परेशान कर रहा हो तो आप अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। एसएमएस भेजकर बिहार बोर्ड का रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद छात्रों को अपना रिजल्ट मिल जाएगा।
दरअसल, रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट का क्रैश होना कोई नई बात नहीं है। आमतौर पर जब लाखों स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट का रुख करते हैं तो वेबसाइट क्रैश होने की आशंका काफी बढ़ जाती है।