नयी दिल्ली : शिवसेना में उद्धव ठाकरे के राइटहैंड और राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने वारंट जारी किया है। बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि केस में संजय राउत तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इसी के बाद अदालत ने उनके खिलाफ आज वारंट जारी कर दिया।
शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने राउत के खिलाफ समन जारी किया था और उनसे चार जुलाई को उसके सामने पेश होने को कहा था। मेधा सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नियत समय पर न तो राउत और न ही उनके वकील अदालत में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ यह आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार अब 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई की जाएगी और उस दिन संजय राउत को कोर्ट मे पेश होना ही होगा। इस मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा था कि पेश किए गए दस्तावेज एवं वीडियो क्लिप प्रथमद्रष्टया राउत को मानहानि का आरोपी बनाने के प्रतीत होते हें।