Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

विवाहिता का अपहरण कर चार दिनों तक किया दुष्कर्म

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवे गांव के एक पीड़ित नवविवाहित युवती ने सिरदला थाना पहुच कर अपहरण, दुष्कर्म आदि के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही उसकी शादी नरहट में एक युवक से हुई थी। 29 फरवरी को सोनवे गांव का ही पड़ोस में रहने वाला युवक अजय चौधरी ससुराल पहुच कर मां की हालत चिंताजनक बता कर बाइक से लेकर ससुराल से निकला। आरोपी युवक अजय चौधरी  नवविवाहित युवती को नवादा स्थित एक घर में बंधक बनाकर चार दिनों तक दुष्कर्म किया।

किसी तरह पीड़ित युवती युवक के चंगुल से निकल कर पिता के घर पहुच कर आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित युवती के साथ सिरदला थाना पहुचकर गांव के ही सुरेश चौधरी के पुत्र अजय चौधरी पर अपहरण तथा बंधक बनाकर चार दिनों तक दुष्कर्म करने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज  करवाया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर  मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जाएगा।