गया : गया स्थित श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति सह गयापाल समाज के प्रतिनिधियों का एक संयुक्त बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन से मंदिरों की खोलने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों को जीवन यापन करने का एक मात्र तरीका है।
लॉकडाउन की लंबी अवधि होने के कारण पैदा हुआ आर्थिक संकट
उन्होंने कहा कि इतना लंबा लॉकडाउन होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मंदिरों से आश्रित गया पाल पुरोहित ,पिंडदान सामग्री बेचने वाले दुकानदार, पूजा पाठ पिंडदान कराने वाले पंडित एवं स्थानीय माला फूल बेचने वाले प्रसाद बेचने वाले छोटे छोटे दुकानदार को बहुत बड़ी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से मांग किया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मंदिरों को खोलने एवं पूजा पद्धति को आरंभ करने की अनुमति दी जाए।जिससे स्थानीय लोगों को जीवन पर व्यवसाय बना रहे।
पितृपक्ष मेला पर देश-विदेश में जाए इसका अच्छा संदेश
उन्होंने यह भी कहा कि इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन के साथ बिहार सरकार के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता एवं संपर्क करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।कुछ दिनों बाद पितृपक्ष मेला पर देश-विदेश में इसका संदेश सही जाना चाहिए ।
इससे बैठक में सचिव गजाला लाल पाठक कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्र सदस्य महेश लाल गुप्त शंभूलाल विट्ठल बच्चू लाल चौधरी , दीपक लाल हल , महामंत्री मणिलाल बारिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सेजवार मौजूद थे।