विस : CM ने गिफ्ट के तौर पर लिया कोरोना का टीका, रिटर्न गिफ्ट के तौर पर आप भी लें
पटना : बजट सत्र के 7वें दिन के कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही विधानसभा गेट पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। उनके द्वारा किसानों की समस्या को लेकर नारेबाजी किया गया। वहीं अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यवाही में शामिल होने विधानसभा पहुंचे नितीश कुमार का विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य सभी सदस्य सदस्यों ने अपने अपने तरीके से बधाई दी।
वहीं नीतीश कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने जन्मदिन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि उनको सदन में शामिल सभी सदस्यों को मिठाई खिलानी चाहिए जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी बातों पर मुस्कुरा कर खड़े होकर उनका स्वागत किया।
इधर विधान परिषद में राजद एमएलसी सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री से केक की मांग की तो रामचंद्र पूर्वे ने उनसे रिटर्न गिफ्ट की मांग किया। जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गिफ्ट के तौर पर कोरोना का टीका ले रहे हैं आप भी रिटर्न गिफ्ट के तौर पर कोरोना का टीका ले लें।
वहीं इससे पहले सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। विधानमंडल में भी टीकाकरण की व्यवस्था होगी।उन्होंने कहा कि फिलहाल वह आज आईजीआईएमएस जाकर टीका लेंगे।
वहीं विधानसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पूर्व कांग्रेस की विधायिका प्रतिमा कुमारी ने शहीद दरोगा दिनेश राम का फोटो लेकर विधानसभा पोर्टिको में पहुंची। उन्होंने दरोगा के परिजनों को 1 करोड़ रूपया मुआवजा साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।