विपक्षी पार्टियां गरीबों के हित के लिए काम करती तो आर्थिक पैकेज का महत्त्व समझ में आता : अरविन्द कुमार सिंह
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 वीं सदी का आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की है वह देश के लिए एक अभूतपूर्व कदम है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं तथा जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है।
GDP का 10 प्रतिशत है पैकेज
ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। यह आर्थिक पैकेज बिहार के प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दलों को पच नहीं रहा है क्योंकि यह गरीबों के हित का नहीं यह चुनावी राजनीति कर रहे हैं।
आत्मनिर्भर भारत के लिए जरूरी है 5 पिलर
पीएम मोदी का मंगल संदेश 20 लाख करोड़ का ऐतिहासिक आर्थिक पैकेज का ऐलान आत्मनिर्भर भारत के लिए 5 पिलर है, इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी, डिमांड। भाजपा प्रवक्ता ने खादी ग्रामोद्योग का उदहारण देते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाओ-स्वदेशी बढ़ाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ यही सीख है इस संकट घड़ी की यही जरूरत है समय की मांग है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है।