पटना : लोकसभा का चुनाव चल रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अभी हाल ही में ये आरोप लगाया था कि महागठबंधन से नाता तोड़ने के कुछ ही दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे। इस पर जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी तेजस्वी यादव को सबूत दिखाने की चुनौती दे डाली थी। अभी हाल ही में एनडीए के बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने भी एक बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। आज गिरिराज सिंह के दिये बयान पर जब जेडीयू से सवाल पूछा गया तो जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस सवाल का सीधा जबाब न देकर कहा कि यह उनकी निजी राय है और इससे जेडीयू या एनडीए का कोई लेना-देना नहीं है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास, सुशासन और सद्भावना के राह पर चलकर भारत और बिहार को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने को संकल्पित है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी आज से नहीं बल्कि पहले भी एक दूसरे के साथ अलायन्स में रह चुकी है। केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है जिससे पूरे प्रदेश में एक विकास कार्य बहुत तेज़ी से हो रहा है। साथ ही आगे भी और ज्यादा विकास होने का माहौल बना हुआ है। राजीव रंजन ने कहा कि पहले भी बिहार में सरकार बनी हुई थी और उसकी ही समर्थक केंद्र में भी थी। लेकिन विकास के नाम पर बिहार में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का नया इतिहास लिखा गया। उन्होंने कहा कि एनडीए एक पॉज़िटिव एजेंडे के साथ लोगों के बीच जाकर जनादेश लेने आया है। जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम उपलब्धियों पर बात करते हैं, भविष्य में हमारी क्या राह होगी इस पर चर्चा करते हैं। वहीं विपक्ष हमारे नेताओं का चरित्र हनन करती है। व्यक्तिगत आलोचना और नकारात्मक एजेंडे के साथ चलती है।
मधुकर योगेश