Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

विपक्ष का आरोप : सीबीआई का दुरुपयोग कर लालू को फंसाया गया

पटना : बिहार विधानसभा में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों ने सीबीआई के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस कारण सभा की कार्यवाही तीन मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
बाद में कांग्रेस के विधायक रामदेव राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब साफ हो गया है कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने राजनीतिक कारणों से झूठे मामले में फंसाया है। विपक्ष सीबीआई के राजनीतिक इस्तेमाल के खिलाफ देशव्यापी व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जनता के हितों के सवाल पर भी संवेदनशील नहीं है अन्यथा वह विपक्ष की आवाज को सुनती। सदन नहीं चलने के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेवार है।
राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव भाजपा समेत सभी साम्प्रदायिक शक्तियों के धुर विरोधी हैं। इसलिए उन्हें षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब खुलासा हो गया है कि सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय की मिलीभगत से श्री यादव को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। विपक्ष इस पर श्री कुमार और श्री मोदी से सफाई चाहता है। इसलिए इसपर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया था।