Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिक्षा

विद्या भारती की ऑनलाइन कक्षाओं में उन्नत तकनीकों का प्रयोग – सुधीर सिंह

मुंगेर: मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर में मार्च के अंतिम सप्ताह से ही पंचम के भैया/बहनों के साथ आचार्य कमल कुमार सिंह सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेर पथ, जमालपुर ने अपनी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी। प्रान्तीय आदेश के बाद 8 अप्रैल से कक्षा किसलय से कक्षा पंचम तक के समस्त भैया बहनों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था मुंगेर पथ, जमालपुर के द्वारा शुरू कर दी गयी।

गौरतलब है कि आज 230 बच्चें ऑनलाइन पाठशाला का लाभ उठा रहे है। इसके साथ ही शतप्रतिशत बच्चों को जोड़ने का प्रयास कक्षाचार्य कर रहे है। ऑनलाइन कक्षाओं में अभिभावकों का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। उनके सुझाव भी प्राप्त हो रहे है। जो ऑनलाइन कक्षाओं को और सुदृढ बनाने में हमारी मदद कर रहें है। आज से बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा, ऑनलाइन उपस्थिति भी ली जा रही है। जिसे अभिभावकों ने सराहा है।

सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेर पथ, जमालपुर, की ऑनलाइन पाठशाला समस्त उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर रही है। आचार्य/आचार्या पूरी तरह से बच्चों को विद्यालय का ही वातावरण देने की कोशिश कर रहें है और बच्चें भी ससमय अपना गृहकार्य पूर्ण कर सहयोग कर रहे है।

विद्यालय के समस्त कक्षाओं के समूहों की निगरानी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के मंत्री सुधीर सिंह एवं प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद सिंह खुद कर रहे है, ताकि छोटी सी भी त्रुटि ना रह जाये। समस्त कक्षाचार्य रेखा कुमारी, पूनम कांति, अमृता कुमारी, रूपम कुमारी, रेखा कुमारी , मधु कुमारी, संजय सैलानी एवं कमल कुमार सिंह आदि का प्रयास प्रशंसनीय है।

आलोक कुमार