विद्या भारती के कार्यकर्ता कर रहें सेवा एवं जागरूकता का कार्य – रवि कुमार

0

मुंगेर : देश में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न विकट परिस्थिति में विद्या भारती हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री सह विद्या भारती अखिल भारतीय प्रचार विभाग टोली के सदस्य रवि कुमार ने दक्षिण बिहार प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओं को ऑनलाईन संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा पूरे देश भर में 2,516 विद्यालयों एवं 25,589 कार्यकर्ताओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सेवा, जागरूकता एवं शिक्षा संबंधित कार्य कर रही है।

जिसके अन्तर्गत अभी तक 7,06,225 भोजन पैकेट, 3,85,400 अनाज पैकेट, 49444 दवा, 4,71,268 मास्क, 53,248 सेनेटाइजर, 9,433 पशु आहार का वितरण, 20 रक्तदान, 2 एम्बुलेंस, 44 कोरंटाइन हेतु विद्यालय, मुख्यमंत्री/अन्य सहायता कोष में 30,63,589/- एवं प्रधानमंत्री केअर फण्ड में 6,57,88,456/- की आर्थिक सहायता तथा लाखों लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग व सरकार के अन्य निर्देशों के अनुपालन के लिए जागृत करने का कार्य किया जा चुका है । यह सभी सेवा कार्य अनवरत जारी है ।

swatva

सेवा कार्य का लिया जायजा

इसके पूर्व उन्होंने विद्या भारती दक्षिण बिहार के आचार्य समिति सदस्यों एवं पूर्व छात्र द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि वर्तमान में पूरे देश में तीन प्रकार के कार्य विद्या भारती द्वारा चलाए जा रहें हैं । पहला कार्य सेवा कार्य है जिसके अन्तर्गत भोजन, सूखा भोजन, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य सामग्री का वितरण करना । दूसरा कार्य वर्तमान परिस्थितियों से समाज एवं देश-दुनियां को अवगत कराकर जागरूक करना । इसके लिए विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा जागरूक करना जिससे मानव जीवन सुरक्षित हो सके। तथा तीसरा कार्य शिक्षा का है जिसे ईलर्निंग के माध्यम से बालकों को शिक्षित किया जा रहा है ।

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किए जा रहे सेवा कार्यों का संकलन कर उसे समाज तक प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पहुँचाना जिससे समाज के लोगों में भी सेवा भाव जागृत हो सके।

ऑनलाइन बैठक का आयोजन

मालूम हो कि इस ऑनलाईन बैठक का आयोजन विद्या भारती दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचार प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठा के कुशल नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रचार सहप्रमुख सुमन कुमार चौधरी, प्रांतीय सह प्रचार प्रमुख शषिभूषण मिश्र, प्रांतीय संवाददाता मनोज कुमार, सह संवाददाता दीपक कुमार सिन्हा, प्रांतीय सोशल मीडिया सहप्रमुख आलोक कुमार, भोजपुर विभाग प्रचार प्रमुख गिरिश कुमार, गया प्रचार प्रमुख अपूर्व सुमंत, रोहतास विभाग संवाददाता राजीव रंजन, रोहतास विभाग संवाददाता पिंटू कुमार, पटना विभाग संवाददाता नंदकिशोर मिश्रा, पटना विभाग प्रचार प्रमुख दीपक कुमार सिन्हा एवं बाढ़ संवाददाता दीपक कुमार आदि उपस्थित थे ।

संतोष कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here