पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि काराकाट की जनता ने उपेंद्र कुशवाहा को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें जिताने का काम किया। नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ जुड़ने की वजह से 2014 में काराकाट की जनता ने उन्हें जिताने का काम किया था। लेकिन इस बार उपेंद्र कुशवाहा वहां से भागकर उजियारपुर आ गए हैं तो इस बार यहां की जनता उन्हें हराएगी और फिर यहां से भगाएगी। नित्यानंद राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने पांच साल विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की। इसलिए अब काराकाट से मुंह चुराकर उजियारपुर आ रहे हैं। आरजेडी में चल रहे कलह पर उन्होंने कहा कि जब तेजप्रताप की शादीशुदा जीवन मे कलह हुआ था तब मैंने उसे खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी। लेकिन इस बार के कलह मचने के कारण सत्ता औऱ पार्टी में प्रभुत्व और वर्चस्व को लेकर हो रहा है और जब सत्ता और स्वार्थ व्यक्ति में समा जाता है तो उसका समाधान निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। नित्यानंद राय ने कहा कि तेजप्रताप को बिना किसी कारण के टारगेट किया जा रहा है। जब भाई ही भाई की बात नहीं सुनेगा तो आक्रोश आना स्वाभाविक है।
कन्हैया कुमार के बेगूसराय से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह करनेवालों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ जानती है और देशद्रोही और देशभक्त के बीच का फर्क पहचानती है। नित्यानंद राय ने कहा कि टुकड़े गैंग पर चुप्पी साधने वाले दलों को भी जनता पहचानती है और उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएगी।
मधुकर योगेश