Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश संस्कृति

उमा भारती का बड़ा फैसला, इस कारण भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राम जन्मभूमि पूजन में शामिल नहीं होंगी। राम जन्मभूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होने के पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि कल जब से मैंने अमित शाह जी तथा उत्तरप्रदेश भाजपा के नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर प्रधानमंत्री मोदी जी के लिये चिंतित हूँ ।

उमा भारती ने आगे कहा कि इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूँगी।

उमा भारती अयोध्या के लिए भोपाल से आज रवाना रही हैं। उन्होंने कहा कि कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसी स्थिति में जहाँ नरेंद्र मोदी और सैंकड़ों लोग उपस्थित हो मैं उस स्थान से दूर रखूँगी तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि प्रधानमंत्री मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दें।

मालूम हो कि अयोध्या में आगामी 5 अगस्त राम जन्मभूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी, संघप्रमुख मोहन भागवत समेत देश भर के 170 गणमान्य लोग शामिल होंगे।