उदयन आर्ट स्कूल में पुण्यतिथि पर प्रो. हेतुकर झा को दी गई श्रद्धांजलि

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व प्रसिद्ध समाजशास्त्री स्वर्गीय हेतुकर झा की दूसरी पुण्यतिथि पर राजधानी पटना के आशियाना नगर स्थित उदयन आर्ट स्कूल में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वंचित वर्ग के 100 बच्चों को भोजन कराया गया। स्कूल की डाइरेक्टर श्रीमती अजिता झा ने अपने हाथों से उन बच्चों को भोजन परोसा। इस अवसर पर इनर व्हिल क्लब पाटलिपुत्र की सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मालूम हो कि प्रो. हेतुकर झा का जन्म 1944 ई. में मधुबनी जिला के सरिसव पाही गांव में हुआ था। गांव में प्राथमिक शिक्षा के बाद उन्होंने पटना विवि से ग्रेजुएशन, एमए और फिर पीएचडी किया। इस दौरान वे छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे और 1967 में पटना विवि छात्रसंघ के वाइस प्रेसिडेंट चुने गए। वर्ष 1968 में उन्होंने पटना विवि में सोशियोलॉजी के लेक्चरर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और 2004 में डिपार्टमेंट के एसओडी के तौर पर रिटायर हुए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here