त्यागी ने क्यों कहा, अब जिंदगी भर मोदी सरकार में शामिल नहीं होगा जदयू?

0

पटना : जदयू ने केंद्र की एनडीए सरकार में अब कभी भी शामिल नहीं होने का फैसला किया है। बिहार में भाजपा के महत्वपूर्ण सहयोगी जदयू ने इसे अपनी पार्टी का अंतिम निर्णय बताया। जदयू महासचिव केसी त्यागी ने पटना में कहा कि भविष्य में अब कभी भी उनकी पार्टी कभी भी एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा द्वारा दिया गया प्रस्ताव जदयू को अस्वीकार्य नहीं था। हमने अब यह निर्णय कर लिया है कि भविष्य में कभी भी जदयू एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शामिल नहीं होगी। यह हमारा अंतिम फैसला है।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए श्री त्यागी ने बताया कि केंद्र में भाजपा के प्रस्ताव की वजह से ही हमें यह निर्णय करना पड़ा। जदयू नेता के इस बयान के बाद एनडीए में जदयू और भाजपा के रिश्तों को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है क्योंकि इधर पटना में अपने कैबिनेट के विस्तार में नीतीश की पार्टी जदयू ने एनडीए को कोई जगह नहीं दी। मालूम हो कि 30 मई को दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक उपरांत नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि मोदी कैबिनेट में जदयू से सिर्फ एक मंत्री हो। यानी केंद्र में जदयू का एक तरह से सांकितेक प्रतिनिधित्व हो। मगर हमने भाजपा से कह दिया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। नीतीश ने इसके बाद पटना लौटकर भाजपा के मौजूदा नेतृत्व के सामने अटल जी के काल का उदाहरण पेश करते हुए घटकों से व्यवहार को लेकर तंज भी कसा था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here