मुंबई के निकट समुद्र में AK-47 राइफलों और लाइफ जैकेट से भरी नाव मिली, हाई अलर्ट

0

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलांतर्गत समुद्र तटीय कस्बे हरिहरेश्वर के तट पर सागर में दो संदिग्ध बोट मिलने से सनसनी मच गई है। एक बोट में तीन-चार एके-47 राइफलें तथा मैगजीन और दूसरे बोट में लाइफ जैकेट वगैरह मिले हैं। बोट को स्थानीय मछुआरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोट को समुद्र से निकाल अपने कब्जे में ले लिया। मुंबई हमले की आतंकी पैटर्न को देखते हुए समूचे रायगढ़ और आसपास के जिलों में हाई अलर्ट किया गया है।

समुद्र किनारे के इलाकों में हाई अलर्ट

जानकारी के अनुसार एटीएस भी जांच में जुट गई है और महाराष्ट्र के सभी समुद्र तटीय इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। प्रत्येक इलाके में सघन छानबीन और तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह भी कहा गया कि एक नाव से कम से कम 3 एके-47 और बुलेट्स से भरे कुछ बॉक्स बरामद हुए हैं। पुलिस अभी भी नाव की तलाशी और जांच कर रही है। इस बरामदगी को आतंकी एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है। एंटी टेरर स्क्वॉयड स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहा है।

swatva

भारी मात्रा में नाव से बुलेट्स भी मिली

मालूम हो कि वर्ष 2008 में मुंबई में हुआ आतंकी हमला भी समुद्र के रास्ते ही किया गया था। आज भी लगभग उसी पैटर्न पर इन दो बोट से मिले सबूत भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं। दूसरी नाव जो हरिहरेश्वर में मिली उसमें मिला लाइफ जैकेटों का आइटम और अन्य संदिग्ध सामान से अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 10 से अधिक लोग गलत मकसद से इलाके में दाखिल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here