समस्तीपुर : बिहार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हैं। उनके दुस्साहस की ताजा बानगी देखिए कि दिनदहाड़े बीच शहर भीड़भाड़ वाले इलाके में गार्ड की हत्या कर पचास लाख की राशि लूटने के बाद आराम से हथियार लहराते हुए फरार होने में सफल हो जाते हैं, जबकि पुलिस महज स्मार्ट गश्त का दावा भर करती रह जाती है।
मामला समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने कैश वैन में एलआईसी के रुपये लादने के दौरान सुरक्षा प्रहरी की गोली मारकर हत्या कर दी और 52 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ताजपुर रोड स्थित एलआईसी आॅफिस के निकट कैश वाहन में रुपये लादे जा रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हमला कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरी की गोली मारकर हत्या कर दी तथा 52 लाख रुपये लूट कर आराम से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक रंजन मौके पर पहुंचे व छानबीन शुरु कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।