ट्रैक्टर से भिड़ी खनन विभाग की गाड़ी, इंस्पेक्टर समेत 6 जवान जख्मी
नवादा : नवादा में जांच के लिए जा रही खनन विभाग की टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना में खनन विभाग के इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार समेत सैप के 6 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि खनन विभाग की टीम जांच के लिए जा रही थी। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित NH-31 के सीतारामपुर गांव के समीप एक ट्रक ने माइनिंग विभाग की गाड़ी को चकमा दिया। ट्रक से बचने के चक्कर में पुलिस जीप एक ईट लदे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई।
इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ-साथ 4 सैप जवान एवं वाहन चालक घायल हो गए। वही ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें तीन दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है। जब अपराधी या किसी सूचना पर छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है।
3 दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। जब एक अपराधी के गांव में होने की सूचमा पर छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें सभी जख्मी हो गये। चिकित्सकों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं।