टिड्डियां दिखें तो तुरंत दें सूचना, पाकिस्तानी कीटों से बिहार में अलर्ट

0

पटना : बिहार में मकई, आम, लीची और सब्जियों की फसलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट पाकिस्तान से आने वाले टिड्डियों के दल को लेकर जारी किया गया है। पाकिस्तानी टिड्डियों का यह दल राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी में फसलों पर तबाही मचाने के बाद बिहार की तरफ बढ़ रहा है। बिहार में अभी मक्का, आम, लीची और सब्जियों की फसलें खेतों में लगी हुईं हैं। इन्हें इन टिड्डियों के दल से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आम, लीची और मकई पर हमला संभव

जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों में बिहार में टिड्डियों का यह दल हमला कर सकता है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यदि यूपी से आगे बढ़ रहे इन टिड्डियों को नहीं रोका गया तो ये शनिवार तक बिहार की सीमा में प्रवेश कर जायेंगे। बिहार पर आसन्न इस नए खतरे को लेकर कृषि विभाग किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने की तैयारी में है। इसमें किसानों को कीट प्रबंधन और खेतों में कीटनाशक के छिड़काव पर जानकारी दी जाएगी।

swatva

बिहार के किसानों से राज्य ने टिड्डियों को देखते हुए तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है। विदित हो कि टिड्डीयां झूंड में चलती हैं और जिस भी फसल पर बैठती हैं उसको पूरी तरह नष्ट कर देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here