पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अब सप्ताह में अल्टरनेट काम करेंगे। हालांकि सरकार के इस आदेश से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलग रखा गया है। मतलब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के ऊपर यह आदेश लागू नहीं होगा।
विदित हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा घरों को भी अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे चुकी है। साथ ही राज्य में किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं होंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बिहार के सभी राजनीतिक दल ने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया है। कोरोना से बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार भाजपा ने 31 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोजपा की प्रस्तावित रैली को कैंसिल कर दिया है।