Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट राजपाट सिवान

भाजपा और RJD छोड़ने का इन नेताओं ने किया ऐलान! एक MLA तो दूसरा पूर्व MP की पत्नी

पटना : बिहार में आज दो बड़े नेताओं ने अपने-अपने दल को छोड़ने का मन बना लिया है। भाजपा की विधायक और पद्मश्री भागीरथी देवी ने आज गुरुवार को पटना में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की। वहीं सिवान के पूर्व सांसद हिना शहाब ने लालू की पार्टी आरजेडी को टा-टा, बाय-बाय करने का फैसला किया है।

रामनगर सीट से एमएलए हैं भगीरथी देवी

भागीरथी देवी पश्चिमी चंपारण की रामनगर सीट से भाजपा एमएलए हैं। इस्तीफे के ऐलान के साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि दलित होने के कारण पार्टी संगठन में उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती। इसीलिए उन्होंने इस्तीफा का फैसला किया। राजधानी पटना में उन्होंने कहा कि बगहा जिला भाजपा संगठन में भी उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती है और उनकी कोई पूछ नहीं है। इससे दुखी होकर मैंने राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा देने का निर्णय किया।

हिना शहाब राजद को करेंगी टा-टा

वहीं सिवान के चर्चित बाहुबली और पूर्व सांसद स्व. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने भी अपनी पार्टी राजद से इस्तीफा देने की बात कही है। कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में राजद का प्रत्याशी न बनाए जाने से हिना शहाब बेहद नाराज हैं। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी इसबार उनको राज्यसभा भेजेगी। लेकिन राजद ने किसी दूसरे अल्पसंख्यक उम्मीदवार को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया।