विधायक के लिए नहीं है लॉकडाउन, मना करने पर कहा : कहना विधायक जी ने कहा है

0

पटना : कोरोना वायरस के दुसरे लहर के बीच बढ़ते सक्रमण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने आगामी 15 मई तक संपूर्ण तालाबंदी का ऐलान किया है। वहीं इस लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का उलंघन खुद सता दल के विधायक ही कर रहे हैं।

जदयु के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कंटेनमेंट जोन की धज्जिया उड़ा दी है।

swatva

दरअसल, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश के बाद पूरे नवगछिया बाजार को सील कर दिया गया है। वहीं इस बीच जब गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल नवगछिया बाजार आए थे। जहां से स्टेशन रोड लौट रहे थे तभी स्टेशन रोड पर बांस बल्ले से लगाई गयी बैरीकेडिंग को देख वे वाहन से उतरे और इसे हटाने का निर्देश दिया। विधायक के कहने पर पुलिस के जवान भी बैरिकेडिंग हटाने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी जवानों की मदद की।

इसके साथ ही विधायक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि कोई कुछ कहेगा तो कहना कि विधायक जी ने बैरिकेडिंग तोड़ा है। इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी से निकल पड़े।वहीं विधायक के जाने के बाद फिर से बैरिकेंडिंग लगा दी गई है।

इस मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार सुमन मजिस्टे्रट के रूप में वहां तैनात हैं। उनके आवेदन पर ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं इस संबंध में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here