Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आश्वासन के बाद भी नहीं थम रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, गया में ट्रेन की बोगियों को किया आग के हवाले

पटना : गणतंत्र दिवस पर भी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने पटना -गया रेल लाइन को जाम कर दिया है। छात्र हाथ में तिरंगा लिए छात्र रेल ट्रैक पर बैठ गए है।

दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम में धांधली और लेवल 1 के एग्जाम में अचानक किए गए बदलाव को लेकर छात्र उग्र हो गए हैं और आज बुधवार यानी कि तीसरे दिन भी आंदोलन कर रहे हैं। गया में उग्र छात्रों द्वारा चिरंजीवी एक्सप्रेस में आग लगाने की कोशिश की गई तथा तोड़फोड़ भी मचाई गई। वहीं रेलवे ट्रैक पर खड़ी गाड़ियों के कई बोगियों में को भी आग के हवाले कर दिया गया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा में धांधली के बाद अब परीक्षा के परिणाम में भी धांधली शुरू हो गया है, किसी भी परीक्षा को सही ढंग से संचालित नहीं किया जाता है और ना ही उसका परिणाम सही ढंग से दिया जाता है। वहीं ग्रुप डी की वैकेंसी भी 2 साल पहले निकाली गई और उस समय यह स्पष्ट किया गया कि इसमें दो चरणों में परीक्षा होगी अब जब पहले चरण की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई तब कहा जाता है कि उसके परीक्षा दो चरणों में होगी आखिरकार परीक्षार्थी किस चीज को सही मांग कर तैयारी करें।

बता दें कि, दूसरी तरफ पर छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा तिथि पर रोक लगा दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।