समय से एयरपोर्ट पहुंचे गवर्नर, लेकिन बिना उन्हें लिये ही उड़ गया विमान

0

बेंगलुरु : कर्नाटक के राज्यपाल की एक विमानन कंपनी द्वारा बेअदबी का सनसनीखेज मामला सामना आया है जिसमें गवर्नर थवरचंद गहलोत को समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के बवजूद विमान बिना उन्हें लिये ही उड़ गया। गवर्नर गहलोत को बेंगलुरु हवाईअड्डे से हैदराबाद जाना था। लेकिन समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी उन्हें एयर एशिया की फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया।

इस घटना से हतप्रभ राज्यपाल ने अपने प्रोटोकॉल अधिकारियों से संबंधित एयरलाइन के खिलाफ कर्रवाई करने का आदेश दिया है। मामले में राजभवन की तरफ से पुलिस में विमानन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल विमान के उड़ान भरने का समय 2.05 मिनट पर था। राज्यपाल 1.35 पर एयरपोर्ट पहुंच गए लेकिन जेड प्लस सुरक्षा के चलते नियमों के तहत उन्हें विमान में सबसे अंत में सवार होने को कहा गया। करीब 10—20 मिनट के इंतजार के बाद जब गवर्नर साहब विमान में सवार होने पहुंचे तो उन्हें उसमें चढ़ने नहीं दिया गया। तबतक 2.06 मिनट का टाइम हो गया था। लेकिन उस वक्त भी विमान के दरवाजे खुले थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here