थानेदार ने दिन में ली दारूबंदी की शपथ, रात में नशे में हुआ गिरफ्तार
पटना/भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को उन्हीं का थानेदार ठेंगा दिखाते हुए पकड़ा गया है। मामला नवगछिया का है जहां खरीक थाना के थानेदार दिलीप कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया की एसपी निधि रानी ने की। सोमवार की देर रात शराबी थानेदार को थाने से गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में थानेदार के शराब पीने की पुष्टि हुई। आज थानेदार को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए नवगछिया की एसपी ने थानेदार की बर्खास्तगी के लिए कार्रवाई करने की बात कही। खास बात यह कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को दिन में बिहार के अन्य जिलों की तरह नवगछिया में भी पुलिसकर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने व शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए शपथ ली थी। शपथ लेने वालों में उक्त थानेदार भी शामिल था। थानेदार ने दिन में शपथ लेने के बावजूद शाम में शराब का सेवन कर लिया। इसकी सूचना एसपी निधि रानी को मिली। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने थाने पर दबिश दी। इस क्रम में थानेदार को नशे में धुत्त पाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।