ठंड के सितम झेलने को रहें तैयार, ​बारिश के साथ 3-4 डिग्री तक गिरेगा पारा

1

पटना : पश्चिमी विक्षोभ के चलते बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। पटना, गया, भागलपुर समेत समूचे बिहार में बर्फीली हवा बहने से तापमान में तेज गिरावट हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो—तीन दिनों तक पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा तथा 10 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

बिहार में ठंड का येलो अलर्ट, पारा गिरने की एडवायजरी जारी

swatva

बर्फीली पछुआ हवा के जोर पकड़ने से सूबे के अधिकतर जिलों में लोग कंपकंपाते रहे।हालांकि छिटपुट धूप निकली लेकिन उसमें तल्खी न के बराबर रही। इससे दिनभर रजाई में लोग दुबके रहे। बादलों के छाए होने की वजह से दिन के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर बढ़ने के चलते शाम ढलते ही लोगों ने सर्दी का सितम झेला। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई खास आसार नहीं हैं। पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और 8-9 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here