थानाध्यक्ष समेत नवादा में पूरा थाना क्वारंटाइन, पांच जवान संक्रमित

0

नवादा : कोरोना महामारी से नवादा के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यहां कुल 9 नए पॉजिटिव मामलों में सिविल सर्जन के बॉडीगार्ड समेत कुल 5 पुलिस वाले कोरोना सं​क्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के एक पूरे थाने को ही थानाध्यक्ष समेत क्वारंटाइन करना पड़ा है। यह थाना है जिले का बुंदेलखंड थाना जहां कुछ दिनों पूर्व ड्यूटी करने वाली आरा की एक महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकली है। फिलहाल यहां तैनात सारे पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर सैनिटाइजेशन की जा रही है। नई टीम की तैनाती भी थाने में कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड थाना के कुल 9 पुलिसकर्मियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। यहां पदस्थापित रही आरा की कोरना पॉजिटिव महिला सिपाही के संक्रमित होने के बाद यह कदम उठाया गया है। उक्त महिला सिपाही ने बुंदेलखंड थाना में कुछ दिन ड्यूटी की थी। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। एसआई नरोत्तम कुमार को फिलहाल बुदेलखंड थाने का प्रभार दिया गया है। जिले में अब तक कुल 36 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here