थानाध्यक्ष ने नाजिर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कर्मी आक्रोशित

0

छपरा : सारण जिला के जलालपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर के साथ स्थानीय थानाप्रभारी द्वारा आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने को लेकर अराजपत्रित कर्मचारियों ने आंदोलन की धमकी दी है। कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव सैयद मोहम्मद नाजमी ने बताया कि जांच के क्रम में महिला थाना प्रभारी द्वारा नाजिर से खराब व्यवहार करने की बात सामने आयी है। इसे लेकर संघ ने 3 प्रस्ताव पारित किया है जिसमें थाना अध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए घटना को लेकर एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले से अवगत कराएगा। थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने तक प्रथम चरण में महासंघ गोप गुट के स्वास्थ्य विभाग, समाहरणालय, पशुपालन, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी इत्यादि के कर्मी 7 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। वहीं इस अवसर पर संघ के कर्मचारियों ने अंचल कार्यालय के सामने विरोध प्रगट किया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रीना रानी, अमित कुमार पांडे, चंद्रमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here