Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

तेजस्वी के लिए चाचा से अभिभावक हुए नीतीश

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर राजधानी पटना में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दस साल के दौरान यह दूसरा मौका है, जब नीतीश कुमार अपने जन्मदिवस को पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के लिए चुना है। इससे पहले साल 2015 में नीतीश कुमार ने 1 मार्च को ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करवाया था। उस दौरान लालू प्रसाद यादव का नीतीश कुमार की जेडीयू से गठबंधन था हालांकि, इस बार के चुनाव में समीकरण दूसरे हैं और जेडीयू अपने पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश को बताया अभिभावक

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें। जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है। आपको बता दे कि हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात से बिहार की सियासी फिजा में हलचल देखी जा रही है।अब इस हलचल को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को अभिभावक बताकर और हवा दे दी है।

राजद की नई नीति तो नहीं

तेजस्वी यादव की इस शुभकामना संदेश में थोड़ा तंज देखा जा सकता है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की बात कही, पर बिहार के नए सियासी घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में ये बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ाने की आरजेडी की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। आपको बता दें कि हाल में ही तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश की मुलाकात के बाद एनपीआर को पुराने प्रावधानों पर और एनआरसी को बिहार में नहीं लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास किया गया। इसके साथ ही जातीय जनगणना करवाने का प्रस्ताव भी विधानसभा में पास हुआ। बताया जा रहा है कि इन मामलों के बाद बीजेपी थोड़ी बैकफुट पर दिख रही है और जेडीयू-आरजेडी के बीच फिर से नजदीकियों की खबरें सामने आ रही हैं।

तेजप्रताप शर्मा