पटना : राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने आज राजद राज्य परिषद की बैठक में खूब तारीफ की। इस दौरान खुले मंच से उन्होंने भाषण करते हुए अपने विरोधियों को पार्टी में उनकी हैसियत से भी रू—ब—रू कराया। तेजप्रताप के आज के बयान से यह साफ हो गया कि जगदा बाबू की नियुक्ति लालू के बड़े पुत्र को शांत करने के लिए उनके ही इशारे पर की गई है।
औरतों की पंचायत में महिला से महिला की ‘मर्दानगी’ का वीडियो वायरल
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जगदानंद गए थे तेजप्रताप के घर
राजद राज्य परिषद की बैठक में तेजप्रताप ने सबके सामने स्वीकार किया कि प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जगदानंद सिंह उनके आवास पर आए थे। तेजप्रताप ने कहा—’हमने फोनकर देसी दूध पीने के लिए बुलाया था और वो आए भी थे’। तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह हमारे चाचा समान हैं तथा हम और तेजस्वी इनकी गोद में खेले हैं। इनकी छवि एक ईमानदार नेता की है।
रंगदारी, धमकी वाले ऑडियो और रैली का क्या है पप्पू यादव कनेक्शन?
स्पष्ट है कि तेजप्रताप यादव पार्टी में अपने विरोधियों को बताना चाहत थे कि उनको इग्नोर कर पार्टी में अब कोई अपने पद पर नहीं रह सकता। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव के मार्गदर्शन में नौजवानों को पार्टी से जोड़ने का काम हो रहा है। पूरा परिवार जब एकजुट रहता है, तो दुश्मन में भय रहता है। अब लालू जी और जगदा बाबू के मार्गदर्शन में हम लोग पार्टी को जमीनी स्तर से लेकर उंचाईयों के शिखर पर पहुंचायेंगे।