नई पार्टी ज्वाइन करने की खबर पर क्या बोले तेजप्रताप? जानिए पूरी बात

0

पटना। अपने बगावती सुर के कारण आजकल सुर्खियों में रह रहे लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव मीडिया में परोसी जा रही गलत खबरों से परेशान हैं। राज्य के एक बड़े अखबार ने खबर छाप दी है कि तेजप्रताप यादव ने राजद छोड़कर नई पार्टी जयप्रकाश जनता दल ज्वाइन कर लिया है एवं उसके चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं।
शुक्रवार से सोशल मीडिया पर भी यह खबर चल रही है।

इससे परेशान होकर तेजप्रताप ने शुक्रवार देर रात को ट्वीट कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। पूर्व मंत्री ने ​अपने आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल पर लिखा— ”मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।”
तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद अफवाह का बाजार थम गया है कि वे कोई नई पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। हालांकि जहानाबाद, शिवहर, हाजीपुर आदि सीटों पर अपने उम्मीदार उतारने के स्टैण्ड पर वे अब भी कायम हैं। लालू—राबड़ी मोर्चा बनाकर इसके लिए फील्डिंग भी कर रहे हैं।
तेजप्रताप के बगावती तेवर के संबंध में दो दिन पूर्व पूछे जाने पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव दो टूक कहकर निकल गए कि मीडिया पारिवारिक विषयों को बेवजह तूल दे रहा है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इस मामले में कहा कि यह लड़कोें में आपसी मनमुटाव का मामला है, इसे ज्यादा तूल देने का कोई मतलब नहीं है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here