पटना : तेजप्रताप के बागी तेवर ने आरजेडी में बवंडर मचा दिया है। तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट और अपने ससुर के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान पहले ही कर दिया था, कल उन्होंने राजद से अलग अपना खुद का मोर्चा बना लिया। आरजेडी में मचे ‘तेजप्रताप बवंडर’ का इफेक्ट आज पार्टी पर स्पष्ट दिखा। आज पटना स्थित राजद मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था जिसमें तेजस्वी के सामने कुछ भाजपा नेताओं के राजद में शामिल होने का ऐलान करना था। संवाददाताओं को तेजस्वी यादव संबोधित भी करनेवाले थे। लेकिन तेजप्रताप इफेक्ट के चलते तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय नहीं आए। उनकी जगह बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे आये।
दो भाजपा नेता हुए राजद में शामिल
हालांकि राम चन्द्र पूर्वे आए थे भाजपा से राजद में शामिल होनेवाले कुछ नेताओं के नामों की घोषणा करने। उन्होंने इसकी घोषणा भी की। अररिया के नरपतगंज से भाजपा विधायक रामजी ऋषिदेव और अररिया के सिकटी विधानसभा से लगातार दो बार विधायक रहे भाजपा के आनंदी प्रसाद यादव आरजेडी में शामिल हो गए। लेकिन संवाददाताओं ने रामचंद्र पूर्वे से तेजप्रताप के बगावत पर सवाल पूछना शुरू कर दिया। तेजस्वी से पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वे क्या जवाब देते। उन्होंने इसका कोई भी जबाब नहीं दिया। वे लगातार जवाब देने से बचते रहे। लेकिन बाद में जब संवाददाताओं ने दबाब देकर पूछा तो रामचंद्र पूर्वे ने सिर्फ इतना कहा कि इस बात को वे राबड़ी देवी तक पहुंचाएंगे। बाद में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से बात करके ही तेजप्रताप पर कुछ भी बोला जा सकता है।
मधुकर योगेश