‘मास्टर’ के साथ तेजस्वी, कहा – कोर्ट ने अबतक नहीं माना अपराधी, विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी नेता और बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिक सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों पर अब खुलकर बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर यह कह दिया है कि जब तक कोर्ट किसी को अपराधी नहीं मानती तब तक हम उसको अपराधी नहीं कह सकते हैं। विपक्षी जान बूझकर यह षड्यंत्र रच रही है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष का काम ही क्या है। वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं।कल ही कार्तिकेय सिंह के वकीलों ने साफ कर दिया था कि जो भा आरोप है, उसमें पहले ही कोर्ट ने पुलिस को किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी कार्तिक सिंह को मुद्दा बनाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 15 अगस्त को बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था। हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जिसके बाद भाजपा खुद खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी। इसलिए फालतू की बातों को मुद्दा बनाया जा रहा है।
हमें डिफेम करने की कोशिश
तेजस्वी ने कहा कि हमने बिहार में बेरोजगारी खत्म करने को लेकर जो ऐलान किया है उस पर भाजपा के किसी भी नेता द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन बिना कोई ठोस सबूत के हमारे नेताओं पर हमला किया जा रहा है यह हमें डिफेम करने की कोशिश है,लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर एक बार फिर से नीतीश कुमार ने अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि हम इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लेंगे। इसके लिए तेजस्वी यादव को फैसला लेना है। वह ही सारा फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि, नए कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह के खिलाफ किडनैपिंग मामले में कोर्ट के तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अब इस पर लगातार सियासत हो रही है कि वारंट जारी होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह कैसे दी गई।