Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा नालंदा बिहार अपडेट शिक्षा

तेज धार में विद्यालय की चहारदीवारी ध्वस्त

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की चहारदीवारी ध्वस्त हो गयी है। पइन में अचानक पानी की तेज धारा प्रवाहित होने के कारण ऐसा हुआ। चहारदीवारी ध्वस्त होने से विद्यालय की छात्राएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।
बताया जाता है कि विद्यालय का निर्माण पइन के किनारे कराया गया था। तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। निर्माण कार्य भी इतना घटिया कराया गया कि कब दीवार गिर जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं। परिणाम हुआ कि आखिरकार पानी की तेज धारा को वह बर्दाश्त नहीं कर आखिरकार ध्वस्त हो गया।
चहारदीवारी के ध्वस्त होने से विद्यालय में कब कौन प्रवेश कर जाए, कहना मुश्किल है। इसके साथ ही विषैले जीव—जंतुओं का भी खतरा उत्पन्न होने लगा है। अभिभावकों में भी अज्ञात भय व्याप्त हो गया और वे बच्चियों को घर वापस लाने का मन बनाने लगे हैं। चहारदीवारी ध्वस्त होने की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)