तरकटवा गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

0

नवादा : नरहट पुलिस ने तरकटवा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। दो अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। इस क्रम में दो वाहन, दो जिंदा कारतूस व तार काटने का औजार जब्त किया गया। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि ओलीपुर गांव के पास कुछ लोग बिजली तार काटने की योजना बना रहे थे। गश्ती के क्रम में पुलिस ने वहां दो वाहन लगा देख संदेह होने पर पूछताछ की तो दो लोग भागने लगे। जबकि सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही तार काटने के उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों के साथ दो जिंदा कारतूस व टवेरा वाहन व एक टाटा पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति नालंदा में राजगीर का राहुल साव बताया गया है। उसने बताया कि वह खुद टवेरा से चलता है जबकि पिकअप पर काटा गया बिजली तार लादकर ढोया जाता है। पिकअप वाहन की चोरी नारदीगंज से की गयी है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के अनुसार वह झूठ बोल रहा है। जांच में वाहन चोरी की पुष्टि नालंदा के सिलाव थानाध्यक्ष ने की है। नारदीगंज से कोई वाहन चोरी हुआ ही नहीं। बहरहाल मामला चाहे जो हो यह जांच का विषय है। लेकिन तारकटवा गिरोह की गिरफ्तारी से प्रखंड के लोगों ने राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here