तमिलनाडु मामला : आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर

0

पटना/बेतिया : बिहारी मजदूरों पर तमिलनाडु में हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज शनिवार को बेतिया के जगदीशपुर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। बिहार पुलिस ने एक ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। इससे पहले बिहार पुलिस मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्त करने पहुंच गई थी। इसी के फौरन बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया।

सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल करने के मामले में बार—बार पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद भी मनीष कश्यप पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे। तब पुलिस ने मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया। इसके साथ ही मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती का आदेश भी बिहार पुलिस ने प्राप्त कर लिया। लेकिन कुर्की जब्ती के पहले ही मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया।

swatva

अपने ट्वीट में बिहार पुलिस की ओर से लिखा गया कि तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने और आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और ईओयू की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here